देर शाम तक झंडा नहीं उतारने का मामला, सोशल मीडिया पर चर्चा


नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के बलकुड़िया पंचायत भवन का है मामला

कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बलकुड़िया बाजार ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार सुबह झंडा फहराया गया था, जो देर शाम तक उतारा नहीं गया। इसका फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय ध्वज आचार संहिता के अनुसार झंडा सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही फहराया जा सकता है, इसके बाद उसे सम्मानपूर्वक उतारकर सुरक्षित रखना अनिवार्य है। नियमों का उल्लंघन भारत के अपमान रोकथाम अधिनियम 1971 के तहत दंडनीय अपराध है, जिसमें दोषी पाए जाने पर जुर्माना या कारावास की सजा हो सकती है।

लोगों ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताई और जिम्मेदारों से जवाब मांगा है। मामले में ग्राम पंचायत के संबंधित पदाधिकारियों से भी स्पष्टीकरण की मांग उठ रही है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें