छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस पर झण्डा फहराकर जश्न मनाया 


गाजीपुर: उत्तर माध्यमिक विद्यालय नसीरपुर हंसराजपुर गाजीपुर में 15 अगस्त के शुभ अवसर पर तिरंगा झंडा फहराया गया। इस अवसर पर बच्चों ने गीत गाया और झूम-झूमकर डांस किया विद्यालय के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह और प्रिंसिपल डॉ. जहांगीर की देखरेख में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। गुंजन राजभर ने कार्यक्रम का संचालन किया और दिनेश शर्मा ने समर्थन किया। स्कूल के मैनेजर मोहम्मद अब्बास ने बच्चों और अध्यापकों को प्यार-दुलार और साहस बढ़ाया। इस अवसर पर बच्चों को स्वतंत्रता का महत्व और इसके लिए शहीद हुए वीरों की कुर्बानियों के बारे में बताया गया। बच्चों ने उत्साह और जोश के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया और स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें