भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष के आवास पर भगवान बलराम के जन्मोत्सव पर हुई संगोष्ठी


गाजीपुर: आज भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई श्री हरि विष्णु के शेषनाग के अवतार भगवान बलराम का जन्मोत्सव के अवसर पर भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह के घर पर संगोष्ठी कार्यक्रम किया गया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित सिंह ने कहा कि भगवान बलराम किसानों के आराध्य देव इसी कारण वो सदैव खेत जोतने वाले हल के साथ उनकी पूजा की जाती है, वो बल और बुद्धि के साथ संतुलन बनाकर लोगो के कल्याण हेतु कैसे कार्य किया जाता है इसका संदेश सभी को देते है साथ ही बलराम जी भाई भाई के प्रेम का भी प्रतीक है हम सभी जानते है कि वो भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई है लेकिन उन्होंने सदैव श्री कृष्ण की रक्षा किस प्रकार करनी है उनको कोई कष्ट न हो इसके लिए सदैव वो तत्पर रहते थे, इसी असीम प्रेम के कारण श्री कृष्ण उन्हें दाऊ कहकर पुकारते थे और उनकी आज्ञा का भी अनुसरण करते थे इस अवसर पर जितेंद्र उपाध्याय, अजीत कुशवाहा, जगदीश सिंह,अभय सिंह देवानंद कुशवाहा शशांक सिंह धैर्य सिंह आदि लोगों उपस्थित रहे

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें