-निक्षय मित्रों के सहयोग से मिल रहा क्षयरोगियो को पोषणयुक्त आहार-डॉ मार्कण्डेय चतुवेर्दी
कसया,कुशीनगर।
माननीय राज्यपाल महोदय के आवाह्न पर जनपद में जिलाधिकारी एवं मुख्यविकास अधिकारी के निर्देश पर क्षयरोगियो को निक्षय मित्रों के द्वारा गोद लेकर उन्हें पोषणयुक्त आहार देने का कार्यक्रम निरन्तर चलाया जा रहा है। जिसके क्रम स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर गुरुवार को सीएचसी कसया के परिसर में 15 क्षयरोगियो में प्रोटीनयुक्त पोषण की पोटली वितरित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये अधीक्षक डॉ मार्कण्डेय चतुवेर्दी ने कहा कि निक्षय मित्रों के सहयोग से क्षयरोगियो को प्रोटीनयुक्त पोषण आहार दिया जा रहा जिसे क्षयरोगी दवा के साथ खाकर शीघ्र स्वस्थ्य हो रहे है। मैं उन सभी निक्षयो मित्रों के प्रति साधुवाद ज्ञापित करता हूँ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान 2025 आप सभी के सहयोग से सफल होगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये निक्षय मित्र नोडल आशुतोष मिश्र ने कहा कि जनपद में क्षयरोगियो को गोद दिलाने का कार्यक्रम लगातार उच्चाधिकारियों के निर्देशन में चलाया जा रहा है,जिससे क्षयरोगी लाभान्वित हो रहे है। उन्होंने अपील किया कि समाज के सम्भ्रांत व्यक्ति आगे आकर क्षयरोगियो को गोद ले,उन्हें प्रोटीनयुक्त आहार दे ताकि दवा के साथ उसे खाकर शीघ्र स्वस्थ हो।
इस दौरान एसटीएस शाहिद अंसारी,सैम्पल ट्रांसपोर्टर धनश्याम प्रसाद आदि उपस्थित रहे।