चौकी प्रभारी समेत पुलिस ने किया फूलों की बारिश कर स्वागत
लोक अधिकार
तमकुहीराज कुशीनगर । सलेमगढ़ आजादी का अमृत महोत्सव और राष्ट्रभक्ति की लहर में गुरुवार को सीमावर्ती क्षेत्रों का माहौल तिरंगे के रंग में रंग गया। सुबह दस बजे निर्धारित समय पर मुकुल शर्मा और अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने अपने हाथ में तिरंगा लेकर शिव मंदिर प्रांगण से गगनभेदी नारों के साथ भब्य तिरंगा यात्रा का आगाज किया।
यात्रा माधोपुर खुर्द होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ब्राह्मलीन दोना शुक्ल धाम पहुंचे जहां बहादुरपुर चौकी प्रभारी अनुराग शर्मा ने अपनी टीम के साथ फुलों की वर्षा और माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद तिरंगा यात्रा हफुआ बलिराम,हफुआ चतुर्भुज, तरया लक्षिराम चौराहे से गुजरते हुए पुनः सलेमगढ़ शिव मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई।