कुशीनगर।जनपद में जनहित के मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी ने आज पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह के नेतृत्व में हाटा से कलेक्ट्रेट तक मोटरसाइकिल हुंकार रैली निकाली। रैली के माध्यम से किसानों व आम जनता की समस्याओं पर जनाक्रोश व्यक्त किया गया।
पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह, पूर्व एमएलसी राम अवध यादव, पूर्व प्रत्याशी विक्रमा यादव, राजेश प्रताप राव उर्फ बंटी भैया, पूर्व जिलाध्यक्ष इलियास अंसारी, युवजन सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रणविजय सिंह उर्फ मोहन बाबू, ब्लाक प्रमुख लक्ष्मण सिंह, उदय नारायण गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।
कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। इसमें कुशीनगर में यूरिया खाद की किल्लत दूर करने, जर्जर विद्युत व्यवस्था को सुधारने, कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने, कप्तानगंज, रामकोला, छितौनी और पडरौना की बंद चीनी मिलों को चालू कराने तथा पडरौना में नई चीनी मिल स्थापित करने की मांग की गई।
नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में किसानों और जनता की समस्याएं बढ़ी हैं। यूरिया की कालाबाजारी, बिजली संकट और अफसरशाही से जनता त्रस्त है। बंद पड़ी चीनी मिलों को चालू कराने के वादे पूरे नहीं हुए हैं।
इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान और सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।