भाजपा मरदह मंडल ने निकाली तिरंगा यात्रा, विशाल बाइक रैली


आज 376 जंगीपुर विधानसभा में भाजपा के मरदह दक्षिणी मंडल पदाधिकारियों द्वारा विशाल बाइक रैली द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। विशाल रैली के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रमेश सिंह (पप्पू) व विशिष्ट अतिथि निवर्तमान जिला अध्यक्ष सुनील सिंह रहे। साथ में जिला महामंत्री अवधेश राजभर एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रमोद राय भी सम्मिलित रहे।

बाइक रैली का शुभारंभ जिला महामंत्री अवधेश राजभर के पैतृक गांव बिहरा से शुरु होकर कहोतरी बाजार, फत्तेपुर, पलिया, जरगो होते हुए कहोतरी गांव कारगिल शहीद शेषनाथ यादव के आवास पर संपन्न हुई।

शहीद शेषनाथ यादव के आवास पर पहुंच कर कार्यकर्ताओं द्वारा उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।

भाजपा नेता सुनील सिंह ने शहीद की माता जी को अंगवस्त्र देकर आशीर्वाद प्राप्त करते हुए बताया कि संगठन के निर्देशानुसार जिले में इस प्रकार के कार्यक्रम १५ अगस्त तक चलाये जाने की योजना है।” मौके पर जिला मंत्री राकेश यादव, वरिष्ठ नेता संकठा प्रसाद मिश्रा, मंडल अध्यक्ष शिवमुनि चौहान, पूर्व मंडल महामंत्री प्रमोद राय, संतोष सिंह, सुनील राय, अमित तिवारी चंचल, संजीवन राजभर एवं सभी सम्मानित पदाधिकारियों सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें