गाजीपुर। दोपहर करीब एक बजे नंदगंज के चोचकपुर मोड़ पर जाम लग जाने से लोगो को मुसीबत का सामना करना पड़ा।करीब आधे घंटे तक तिराहे पर तीनों तरफ से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई ।ड्यूटी पर लगे होमगार्ड ने किसी तरह जमा हटाया। उक्त मोड़ पर प्रतिदिन कुछ समय के अंतराल पर जाम लग जाता है।जिससे नागरिकों को आवागमन करने में परेशानी उठानी पड़ती है।जब से गंगापार जमानियां से लेकर नंदगंज तक ओवरलोड ट्रेलर और ट्रक सड़कों पर आ रहे है तभी से जाम लग रहा है।कारण कि ट्रक और ट्रेलर उक्त मोड़ से गाड़ी घूमा कर गंतव्य स्थान के लिए जाते है। ये वाहन न सिर्फ राहगीरों के लिए खतरा बन चुके हैं, बल्कि आए दिन जाम का कारण भी बन रहे हैं।
ओवर लोड बालू लदे ट्रक दिन—रात सड़कों पर आते जाते रहते है । लेकिन इन्हें कोई रोक रहा है जिससे वह मनमानी कर रहे है।जिससे हालात और बदतर होती जा रही हैं।
वर्तमान समय में नंदगंज-चोचकपुर मार्ग पर बालू भरे ट्रेलरों का कब्जा है हर दस-पंद्रह मिनट में दो से तीन ओवरलोड ट्रेलर गुजरते देखे जा सकते हैं।
नंदगंज-चोचकपुर मोड़ बेहद खतरनाक बन चुका है। यहां ट्रेलरों की लंबी कतारें जाम की स्थायी वजह बन चुकी हैं। स्कूल बस, छात्र व अध्यापक किसी तरह जान जोखिम में डालकर निकलते हैं।लोगो ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि उक्त मोड़ से ट्रेलर और ट्रक के आवागमन पर अंकुश लगाया जाय जिससे अक्सर लग रहे जाम से राहत मिल सके।
ट्रेलर व ट्रक के आवागमन से नंदगंज के चोचकपुर मोड़ पर लगा जाम, राहगीरों को परेशानी
