गाजीपुर: गाज़ीपुर के भांवरकोल थानाक्षेत्र में एक बड़ा हादसा टल गया जब पूर्वाचल एक्सप्रेसवे अंडरपास पर बस और स्कार्पियो की टक्कर हो गई। बस चालक की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित रहे, केवल बस चालक के सिर पर मामूली चोट आई है।
हादसे का विवरण
– भांवरकोल थानाक्षेत्र के सोनाड़ी गाँव के पास पूर्वाचल एक्सप्रेसवे अंडरपास पर हुआ हादसा
– मुहम्मदाबाद की ओर से आ रही बस और कुंडेसर की तरफ से आ रही स्कार्पियो में हुई टक्कर
– टक्कर के बाद बस असंतुलित होकर गड्ढे में जा गिरी
स्थानीय लोगों की राय
– अंडरपास पर स्पीड ब्रेकर न होने के कारण वाहनों की अक्सर दुर्घटना होती रहती है
– स्थानीय लोगों ने इस हादसे को लेकर चिंता जताई है
– ग्रामीणों ने बताया कि
क्षेत्र में सड़क हादसे अक्सर होते रहते हैं। हाल ही में, मरदह थाना क्षेत्र में बस और टेंपो की टक्कर में चार लोग घायल हो गए थे। आज सजना के पास भी एक हादसा हुआ है। इस तरह के हादसे से बचाव के लिए सड़कों पर सुरक्षा उपायों को बढ़ावा देना आवश्यक है।