केमिस्टों की समस्याओं को लेकर रिटेल केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर व ड्रग डीलर्स वेलफेयर का प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सैनी के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मंडल ड्रग कंट्रोलर से लखनऊ में मिला 


ग़ाज़ीपुर: शुक्रवार को रिटेल केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर एसोशिएशन उ.प्र.व ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी ग़ाज़ीपुर का संयुक्त रूप से एक प्रतिनिधि मंडल लखनऊ जाकर केमिस्टों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ड्रग कंट्रोलर उत्तर प्रदेश शशि मोहन गुप्ता एवं उप ड्रग कंट्रोलर ए .के.जैन जी से मिला। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों में प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सैनी ने संस्था का परिचय तथा पदाधिकारियों के विषय मे बताते हुए संस्था के मूल स्वरूप, मंशा एवं योजनाओं के विषय मे विस्तार से अवगत कराया

चेयरमैन संजय मेहरोत्रा, नंद किशोर ओझा ने डॉक्टरों एवं अस्पतालों में लिखी जाने वाली दवाओं का अन्य दुकानों पर न मिलना कोई स्टॉकिस्ट न होना आदि को रोकने की मांग की ।

कोषाध्यक्ष प्रवीन बाजपेई ने प्रदेश में मेडिकल स्टोर द्वारा लगाए गए डिस्काउंट के बोर्ड को अविलम्ब हटाये जाने के विषय मे निर्देश जारी करने की मांग की

संगठन मंत्री पुनीत सिंघल द्वारा प्रदेश के अनेक जनपदों में LOT के नाम पर हो रही वसूली एवं धन उगाही करने के विषय पर शिकायत करने के साथ ही उस पर कई साक्ष्य प्रस्तुत किया।

गाजीपुर के महामंत्री अश्वनी राय व रामाशीष प्रजापति ने विभिन्न दवा कंपनियों द्वारा दवाए भेजने और एक्सपायरी वापस लेने में परेशान करने पर ध्यान आकर्षित कराया। जिस पर ड्रग कंट्रोलर

शशि मोहन गुप्ता एवं उप ड्रग कंट्रोलर ए .के. जैन द्वारा इन सभी समस्याओं पर ध्यान देने और अविलम्ब कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें