काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का समापन धूमधाम से हुआ सम्पन्न


गाजीपुर: काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का समापन धूमधाम से हुआ। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक जखनिया बेदी राम और विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल ने शिरकत की। कार्यक्रम में स्कूली छात्रों और सांस्कृतिक विभाग के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके अलावा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए रैली का आयोजन किया गया। विधायक जखनिया बेदी राम ने जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/शहीदों के परिजनों को अंग वस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में काकोरी ट्रेन एक्शन से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें क्रांतिकारियों और घटना से जुड़ी जानकारी प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक महत्वपूर्ण अध्याय है, जिसने देश की आजादी को एक नई दिशा दी।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें