कोतवाली पुलिस ने पेश की ईमानदारी और सेवा की अद्भुत मिसाल – महिला का ऑटो में छूटा बैग 24 घंटे में बरामद, 40 हज़ार रुपये नगद सुरक्षित लौटाए


  • Edit by : Dharmendra Bhardwaj

मऊ: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक सराहनीय और प्रेरणादायक खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने ईमानदारी और तत्परता की मिसाल कायम करते हुए एक वृद्ध महिला का ऑटो में छूटा हुआ बैग महज 24 घंटे के भीतर बरामद कर उसे सुरक्षित लौटा दिया। खास बात यह रही कि उस बैग में 40,000 रुपये नकद और कुछ जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे।

जानकारी के मुताबिक, वृद्ध महिला किसी आवश्यक कार्य से हॉस्पिटल जा रही थीं, जब उनका बैग अनजाने में ऑटो में छूट गया। बैग में बड़ी रकम होने के कारण महिला काफी परेशान थीं। उन्होंने तुरंत इस संबंध में कोतवाली थाने में सूचना दी, जिस पर पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी।

कोतवाली पुलिस ने न सिर्फ पूरे मामले को गंभीरता से लिया, बल्कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, ऑटो चालकों से पूछताछ की और महिला द्वारा बताए गए विवरण के आधार पर सुराग बटोरते हुए आखिरकार महज 24 घंटे के अंदर बैग को खोज निकाला

पुलिस द्वारा बरामद किए गए बैग में महिला के बताए अनुसार पूरे 40,000 रुपये नकद व अन्य जरूरी दस्तावेज सुरक्षित पाए गए। बैग मिलने की सूचना जैसे ही महिला को दी गई, वह भावुक हो उठीं और थाने पहुंचकर पुलिस टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि “आज के समय में जहां लोगों का भरोसा तंत्र से उठता जा रहा है, वहीं मऊ पुलिस ने यह साबित किया है कि सिस्टम में आज भी ईमानदार और संवेदनशील लोग हैं।

इस पूरे घटनाक्रम ने यह स्पष्ट कर दिया कि पुलिस सिर्फ कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि जरूरतमंदों की मदद और इंसानियत निभाने में भी आगे रहती है।

स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस ईमानदारी और फुर्ती की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। सोशल मीडिया पर भी इस खबर को खूब सराहा जा रहा है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें