पूर्व मंत्री यशवंत सिंह ने मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात, सरयू नदी के कटान व बाढ़ की समस्या को लेकर जताई चिंता


Edit by : Dharmendra Bhardwaj

दोहरीघाट (मऊ), 08 अगस्त।
सरयू नदी में आई बाढ़ और तेज़ कटान से प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री यशवंत सिंह ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को आज़मगढ़ और मऊ जनपद के दर्जनों गांवों में हो रहे भारी नुकसान की विस्तृत जानकारी दी।

पूर्व मंत्री ने बताया कि सरयू नदी के किनारे बसे रौनापार, हाजीपुर, महुला (आजमगढ़) और रामनगर, नईबाजार, रामपुर, धनौली, सरैया, बीबीपुर, रसूलपुर, सूरजपुर, सिसवा, बखरिया, सुगीचौरी, बिद मठिया (मऊ) सहित कई गांवों में कटान और बाढ़ से किसानों की फसलें, घर और जमीनें तबाह हो रही हैं। इस आपदा से क्षेत्र के किसानों की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है।

पूर्व मंत्री यशवंत सिंह ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि क्षेत्र में बाढ़ और कटान से बचाव के लिए त्वरित और प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कार्यवाही नहीं हुई, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मंत्री को आश्वस्त किया कि सरकार स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि

इस वर्ष किसी भी सूरत में कटान नहीं होने दी जाएगी। किसानों के धन और जीवन की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य को तेज़ी से बढ़ाया जाएगा और आवश्यकतानुसार बजट की व्यवस्था कर स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें