ग़ाज़ीपुर: बुधवार को कोआपरेटिव बैंक ग़ाज़ीपुर के पूर्व चेयरमैन और जिले में नेता जी के नाम से विख्यात अरुण सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ बाढ़ क्षेत्र का दौरा किया।भीषण बाढ़ से प्रभावित तुलसीपुर ,रफीपुर, नवापुरा, दीनापुर, नवदर, मोहबलपुर ,गद्दोगाड़ा, सोल्हनपुर आदि गांव के गरीबों मजलूमों को अपनी टीम के साथ सभी लोग को अपनी व्यवस्था से सहायता उपलब्ध कराने का सतत प्रयत्न किया गया ।साथ में गाजीपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष आसिफ खान की टीम के साथ राजेश सिंह गुड्डू प्रधान के नेतृत्व में लगभग 500 परिवार में राशन किट छोटा वाला और आवश्यकता के अनुसार आवश्यक चीज भी वितरित करवाए। व्यापार मंडल के संजय सिंह, नवीन वर्मा ,उत्तम चौधरी ,प्रिंस सिंह आतिफ खान सहित दर्जनों कार्यकर्ता थे। नेता श्री सिंह के साथ शुभेक्षु भाई दिनेश वर्मा जी मोहम्मदाबाद ,ज्ञानेंद्र सिंह बबलू ,शिव प्रसाद सिंह डायरेक्टर डीसीएफ, ठाकुर मनीष सिंह ,ज्ञानेंद्र सिंह जिला महामंत्री पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ गाज़ीपुर, राजेश सिंह गुड्डू प्रधान, विपिन सिंह, राजन सिंह, बुद्धू चौबे ,भोपाल सिंह, रमेश यादव ,श्री प्रकाश सिंह, बबलू सिंह ,कमलेश, अरविंद सिंह, रामजी गिरी, गणेश्वर के प्रधान सुजीत तिवारी ,बंगाली भाई सदस्य जिला परिषद, अविनाश सिंह, वीरेंद्र यादव , राजेश बिन्द , सुजीत पाल, राजू राजभर सहित दर्जनों साथियों ने बढ़-चढ़कर के बाढ़ पीड़ितों की अपने पास से सहायता किया।
एसडीएम सदर मनोज पाठक एवं महिला वीडियो करंडा तटस्थ होकर अपनी पूरी टीम लेखपाल सेक्रेटरी के साथ सरकार द्वारा प्राप्त भूसा चारा एवं राहत सामग्री सभी पीड़ित पात्र व्यक्तियों को बंटवाया।