सादात बस स्टैंड के नाम से शराब की दुकानें परन्तु चल रही एक किलोमीटर दूर अमरहिया मठ के सामने


गाज़ीपुर:  जिले के शिशुआपार में स्थित अमरहिया कुटी लगभग 500 वर्षों से भी पुरानी है इस कुटी / मठ मंदिर पर क्षेत्र के ग्राम शिशुआपार, सरदरपुर, महमूदपुर जूनारदार, सादात, बुढ़नपुर आदि ग्रामों से श्रद्धालू पूजा पाठ करते रहते है श्रावण माह में लगातार भक्तों का ताता लगा रहता है

मंदिर के मुख्य गेट से मात्र 40 मीटर की दूरी पर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 124डी के किनारे देशी शराब, अंग्रेजी शराब एवं बियर की दुकाने आबकारी विभाग द्वारा संचालित कराई जा रही हैं यहां से शराबी शराब एवं मांस मछली लेकर बगल के कुटी पर जाकर खाते एवं पीते हैं

जिसके क्रम में बुधवार को आबकारी निरीक्षक रवि जायसवाल नें मौके पर आकर निरिक्षण किया जिसमें अमरहिया मठ पर भी गए एवं निरिक्षण किए वहां पर मौजूद प्रवेश कुमार, श्यामलाल राजभर, मनोज कुमार, सचिन कुमार आदि लोगों नें सब समस्याओं से अवगत कराया एवं बताया की यह सब दुकाने सादात बसस्टैंड के नाम हैं परन्तु विभाग के मिली भगत से बस स्टैण्ड से लगभग एक किलोमीटर दूर अमरहिया मंदिर के सामने नियमविरुद्ध संचालित है जिसको हटाया जाय

जाँच अधिकारी आबकारी निरीक्षक रवि जायसवाल नें बताया कि इस क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक अवकाश पर हैं उनके आने के बाद इस पर विचार किया जायेगा

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें