चिरैयाकोट में स्वास्थ्य विभाग की जांच से क्षेत्र में मचा हड़कंप: कई क्लिनिक संचालक फरार,अस्पतालों के लाइसेंस की हुई जांच


 

मऊ के चिरैयाकोट में स्वास्थ्य विभाग के आयुष विभाग की टीम ने नगर पंचायत क्षेत्र में कई क्लीनिक और अस्पतालों के लाइसेंस की जांच की। इस दौरान कुछ क्लिनिक संचालक मौके से फरार हो गए।

 

वार्ड नंबर 7 मुबारकपुर स्थित हिमांशु क्लिनिक की शिकायत मिलने पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ. सतेन्द्र कुमार साहू मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान पाया गया कि इस अस्पताल का लाइसेंस आयुष विभाग में रजिस्टर्ड नहीं है। इसके लिए संचालक को नोटिस जारी किया गया है।

 

हालांकि, क्लिनिक के संचालक डॉक्टर रविंद्र यादव का कहना है कि उनके अस्पताल और क्लिनिक का रजिस्ट्रेशन है। उन्होंने बताया कि वे एलोपैथ से प्रैक्टिस करते हैं और उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है।

 

इसके अलावा, चिरैयाकोट के औसतपुर स्थित कुनूत मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण किया गया। वहां मेडिकल स्टोर संचालक का ड्रग लाइसेंस सही पाया गया। उसके बगल में स्थित नूर हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया गया, जिसका लाइसेंस भी सही पाया गया।

 

जांच पूरी करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मऊ के लिए

रवाना हो गई। इस जांच अभियान से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और कई अनियमितताओं का खुलासा हुआ

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें