उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर सीमावर्ती पुलिस अधिकारियों की अहम बैठक हुई


अपराध और तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए हुआ मंत्रणा

लोक अधिकार

तमकुहीराज कुशीनगर । सोमवार को दोपहर बाद उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित बहादुरपुर पुलिस चौकी प्रांगण मे उतर प्रदेश और बिहार के सीमावर्ती थानों की प्रभारीयों की एक आवश्यक बैठक क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह,एस डी पी ओ गोपालगंज प्रांजल कुमार की संयुक्त नेतृत्व में हुआ। जिसमें अपराध एवं अपराधियों के साथ पशु तस्करी, शराब तस्करी के साथ मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए प्रभारी कदम उठाने के साथ एक प्रभावी अभियान चलाने पर मंत्रणा किया गया।
बैठक में मातहतों की बीच अपनी बात रखते हुए क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह ने मुख्य रूप से गो तस्कर,गैगेस्टर, शराब तस्करों पर उनके गतिविधियों पर प्रकाश डाला,जो उत्तर प्रदेश में अपराध कर बिहार में सरण लेकर अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्हें चिन्हित कर संयुक्त रुप से अभियान चला कर उनके मंसूबे पर फेरने के लिए अभियान चलाने की सलाह दिए।
इसी क्रम में एस डी पी ओ गोपालगंज प्रांजल कुमार ने अपने बातों को बैठक में रखते हुए दोनों प्रदेश के सीमा को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों के साथ सामान्य सड़क, पगडंडियों पर बैरीकेडिंग लगाने का प्रस्ताव रखा साथ ही दोनों प्रदेश के वरीय अधिकारियों ने एक दूसरे को अपने यहां के उन अपराधियों की चिन्हित सूची की अदान प्रदान किया। जो एक दूसरे के जगह अपराध कर अत्यंत महत्वपूर्ण ठिकाना बना लेता है, वैसे अपराधियों को जेल की सिकंजा तक पहुंचने के लिए एक विशेष सर्च अभियान चला कर उन्हें जेल में ठिकाने लगाने की बात कही गई।
बैठक में प्रभारी निरीक्षक तरया सुजान धनबीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज सुशील कुमार शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक कटेया, प्रभारी निरीक्षक गोपालपुर, प्रभारी निरीक्षक कुचायकोट, प्रभारी निरीक्षक बिसंभर पुर, पुलिस चौकी प्रभारी बहादुरपुर अनुराग शर्मा, चौकी प्रभारी डिबनी बंजरवां अवनीश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी समउर सर्वेश राय उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें