गाजीपुर: सेवराई तहसील क्षेत्र के भदौरा विकास खण्ड के सभागार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20 वीं किस्त के उपलक्ष्य में “किसान उत्सव दिवस” का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन और कृषि विभाग ने मिलकर क्षेत्र के सैकड़ों किसानों को एक साथ लाया।
कार्यक्रम की शुरुआत और प्रधानमंत्री का संदेश
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संदेश दिखाया गया, जिसमें उन्होंने किसानों को 20 वीं किस्त के रूप में 2,000 रुपए की राशि स्थानांतरित करने की जानकारी दी। और कृषि में नवाचार और जैविक खेती को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
किसान उत्सव दिवस के मुख्य अतिथि भाजपा के जिला मंत्री विष्णु प्रताप सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानंत्री किसान सम्मान निधि के अबतक एक किसान को 40 हजार रुपए देने का काम भाजपा सरकार ने किया है।प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जब यह योजना चालू किया तो विपक्ष के लोग यही कह रहे थे के यह चुनावी जुमला है
चुनाव के बाद यह योजना बंद हो जाएगा।लेकिन प्रधान मंत्री की जितनी सराहना की जाए कम है।
अधिकारियों के संबोधन और किसानों का सम्मान
खंड विकास अधिकारी और कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को संबोधित किया और उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ, फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, और किसान क्रेडिट कार्ड जैसी विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में कुछ किसानों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी कृषि पद्धतियों और नवाचारों से दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने।
यह किसान उत्सव दिवस न केवल किसानों के लिए आर्थिक सहायता का प्रतीक था, बल्कि उन्हें सरकार की विभिन्न सुविधाओं से जोड़ने का एक सफल प्रयास भी साबित हुआ।
इस मौके पर ग्राम प्रधान मगरखाई अनिल यादव, भाजपा नेता प्रहलाद सिंह,जय प्रकाश मौर्य मंडल अध्यक्ष दिलदारनगर, सुग्रीव कुशवाहा,राजकुमार पांडेय, विकास राम मंडल महा मंत्री,एडीओ आईएसबी जगदीश केशरी,एडीओ एजी प्रभाकर पांडेय, डॉ मत राज यादव ,रविन्द्र सिंह,बीरेंद्र सिंह,सच्चितानंद पाण्डेय,मो अमीर सहित किसान मौजूद रहे।