गाज़ीपुर: रेलवे स्टेशन नंदगंज के मालगोदाम के प्लेटफार्म पर प्रकाश के लिए खम्भे पर लगाई गई एलइडी लाइटों का बिजली कनेक्शन अंडर ग्राउंड केबिल बिछा कर किया गया है। अब जो कच्ची सड़क पर मिट्टी बह जाने के कारण केबिल सतह पर आ गयी है। उस पर छोटे बड़े वाहनों के आवागमन से केबिल का ऊपरी प्लास्टिक कट जाने से अंदर का खुला तार दिखायी पड़ रहा है। इस सड़क पर छोटे – वाहनों के साथ पैदल भी लोग आते जाते रहते हैं। केबिल का खुला तार एक बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है। जिससे कभी भी कोई विद्युत करेंट की चपेट में आ सकता है। शहीद स्मारक इंटर कालेज -नंदगंज के प्रधानाचार्य उदय राज ने रेलवे के अधिकारी पीडब्लूआई से इस कटी केबल के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि यह हमारे अंडर का काम नहीं है। मालूम हो कि नंदगंज – रेलवे स्टेशन के उत्तर तरफ रहने वाले इशोपुर, रामपुर बंतरा, सिहोरी आदि गांवों के लोग उसी रास्ते से हमेशा आते जाते रहते हैं।इसके साथ ही अनेक गांव व बाजार के लोग स्टेशन पर गाड़ी पकड़ने के लिए आते है। लोगो ने रेलवे विभाग के अधिकारियों से मांग किया है कटे हुए केबिल को बदल कर व्यवस्थित ढंग से किया जाय।
नंदगंज रेलवे स्टेशन के मालगोदाम पर रोशनी के लिए बिछाए गए अंडर ग्राउंड केबिल के फटे तार से हादसा होने की आशंका
