तीसरे सोमवार पर महाहर धाम शिव मंदिर मरदह गाजीपुर में ‘श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक, दिव्यांगों ने पहुंचकर चढ़ाया जल


गाज़ीपुर: सावन माह के तीसरे सोमवार को महाहर धाम शिव मंदिर में आस्था का जन सैलाब उमड़ा। लगभग एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजन-अर्चन किया।

शिवभक्तों की यह महाहर यात्रा ऐतिहासिक रही। शहर स्थित ददरीघाट ‘से गंगा जल लेकर हजारों शिवभक्तों ने रविवार की देर शाम से यात्रा शुरू की, जो सोमवार तक चलती रही। श्रद्धालु पेैदल और दंडवत प्रणाम करते हुए शिवालय पहुंचे। पैरों में पड़े छालेऔर दर्द भी उनकी आस्था को कम नहीं कर सके।

मार्ग में भक्तों की सेवा के लिए जगह-जगह स्टाल लगाए गए थे।

जहां जलपान के साथ-साथ गर्म और ठंडा पेयजल भी उपलब्ध था। महाहर धाम शिव मंदिर पर आधी रात से ही शद्धालुओं की कतारें लग गई थी। शिवभक्तों के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया था।

शिवालय के कपाट रात के तीसरे पहर में मंगला आरती और पूजन के साथ खुले। इसके बाद दर्शन करनेवालों की कतार और बढ गई! हजारों भोले के भक्तों की कतार देर शाम तक लगी रही। जलाभिषेक के लिए दर्जनों दिव्यांगजन और किन्नर समाज के लोगों ने भी बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया।

दर्शनार्थियों के बीच पहंचे दिव्यांग अशोक प्रजापति घसीटते हुए चलकर पांचवीं बार मंदिर पहुंचे। वहीं राहुल राजभर साथियों के साथ 20-20 लीटर जल लेकर पहुंचे। इसी क्रम में हंसराजपुर ऋषिकेश राजभर, रोहित, सूरज,और प्रदुम्न ने 30 लीटर जल लेकर भगवान शिव को चढ़ाया।

सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। एक सेक्शन पीएसी, फायर ब्रिगेड, चेक पोस्ट और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई थी। पांच थानों की पुलिस, महिला कांस्टेबल, पुरुष कांसटेबल, होमगार्ड, सब इंस्पेक्टर और पांच एचएसओ की ड्यूटी स्विप्टवार लगाई गई थी।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कासिमाबाद, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, मरदह थानाध्यक्ष तारावती देवी, विरेन्द्र सिंह, अभिषेक सिंह, डॉ. रामप्रवेश सिंह, प्रवीण पटवा, रामप्यारे गोड़ आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें