प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, सादात की तरफ से रविवार को वार्षिक उत्सव और स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ


गाज़ीपुर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, सादात की तरफ से रविवार को वार्षिक उत्सव और स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। इसका विषय तनावमुक्त और खुशहाल जीवन के लिए राजयोग रहा।

कार्यक्रम में राजयोग के माध्यम से जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और तनाव को कम करने के तरीकों को बताया गया। राजयोग ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा सिखाया जाने वाला एक प्रकार का ध्यान है। यह एक सरल लेकिन प्रभावशाली अभ्यास है।

मुख्य अतिथि जखनियां विधायक बेदी राम ने कहा कि जीवन में आध्यात्म जरूरी है। व्यक्ति को अपने जीवन में सद्चरित्रवान और शालीन बनना चाहिए, इससे अधिकांश तनाव स्वयं ही दूर हो जाएगा। विशिष्ट अतिथि सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि सात्विक भोजन करने से व्यक्ति के अंदर के सारे विकार दूर होते हैं और आत्मबल की प्राप्ति होती है। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज़ राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र के जिला संचालिका राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी निर्मला ने कहा कि राजयोग व्यक्ति को परमात्मा से जुड़ने और अपनी आंतरिक शक्तियों को जागृत करने में सहायता करता है। नियमित अभ्यास से तनाव कम होता है। मन शांत होता है। जीवन में खुशी और शांति का अनुभव होता है। सादात केन्द्र की संचालिका बी के संजू ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को राजयोग के लाभों के बारे में जागरूक करना है। इससे लोगों को तनावमुक्त और खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रेरणा मिलेगी। अध्यक्षता कर रहे ब्रह्मा कुमार जितेन्द्र जी, संचालक संजय कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम उन लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है जो तनाव, चिंता या नकारात्मक विचारों से जूझ रहे हैं। कार्यक्रम को सादात थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने भी संबोधित किया। संतोष यादव ने जीवन में आत्मज्ञान को जरूरी बताते हुए संत और सत्संग से जुड़ने का आह्वान किया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें