गाज़ीपुर: विकास खंड के ग्राम पंचायत पलिवार के ग्राम प्रधान बलवंत कुमार (32) पुत्र बजरंगी राम सहित तीन लोगों पर शनिवार की देर रात गांव के ही कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर फावड़ा और लाठी डंडे से पीटकर ग्राम प्रधान को मरणासन्न हालत में सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची बहरियाबाद थाने की पुलिस ने घायलावस्था में तीनों लोगों को सैदपुर सीएचसी भिजवाया, जहां से हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। रविवार को वाराणसी के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी रहा, जहां ग्राम प्रधान बलवंत कुमार की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।
घटना के बारे में ग्राम प्रधान के चचेरे भाई 19 वर्षीय सन्नी ने पुलिस को बताया कि बलवंत कुमार घर पर ही मौजूद थे। उनके साथ गांव के ही 39 वर्षीय बृजेश कुमार पुत्र सनेही राम और वह स्वयं मौजूद था। रात के समय खाना खाकर बैठे थे, तभी किसी का फोन आया और वह मिलने के लिए बाहर चले गए उनके साथ बृजेश भी गया। इसी बीच बाहर शोर सुनाई दिया और बाहर आने पर उसने देखा तो घर से 50 मीटर आगे नहर पुलिया के पास गांव के पूर्व प्रधान और उनके पुत्रों सहित सात आठ लोग लाठी डंडा और फावड़ा से प्रहार कर बलवंत और बृजेश को अधमरा कर दिए थे। यही नहीं उसकी भी पिटाई किए, जिससे उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। ग्राम प्रधान के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट लगी है। पुलिस ने सैदपुर सीएचसी भिजवाया जहां से घायलों को वाराणसी रेफर कर दिया गया। बहरियाबाद थानाध्यक्ष दिनेश चन्द्र पटेल ने बताया कि घटना के बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि घायल ग्राम प्रधान के माता, पिता और पत्नी तथा बच्चे दिल्ली में रहते हैं। परिवार की तरफ से फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
ग्राम पंचायत पलिवार के ग्राम प्रधान बलवंत कुमार सहित तीन लोगों पर शनिवार की देर जानलेवा हमला
