गाज़ीपुर: महाहर धाम,मरदह मे सावन के पवित्र माह में वरिष्ठ भाजपा नेता एवम प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने मरदह स्थित पुरातन महाहर महादेव का अपने कार्यकर्ताओं संग दर्शन पूजन किया। दर्शन के पश्चात् उन्होंने कहा कि सावन के महीने मे भोले नाथ का दर्शन सभी सनातनियों को अवश्य करना चाहिए। प्राचीन महाहर धाम में दूर दूर से दर्शन करने के लिए सावन के महीने में भीड़ लगी रहती है। उन्होंने कहा कि शिवालयों के पास जो भक्त गण दर्शन पूजन के लिए आते है साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे ताकि आने वाले दर्शानार्थियों को कोई असुविधा न हो। साथ में जिला महामंत्री अवधेश राजभर , वरिष्ठ नेता प्रमोद राय, मंडल उपाध्यक्ष सतीश राय, युवा नेता आलोक तिवारी, शिवम् पाण्डेय, चमचम चौबे, संजीवन राजभर उपस्थित रहे।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने किया महाहर धाम मे दर्शन, भक्तगण साफ सफाई का रखे विशेष ध्यान, की अपील
