पडरौना (कुशीनगर), 26 जुलाई:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर आज पडरौना नगर के वेस्ट व्हाइट होटल (बड़ी नहर, बलुचहा रोड पुल के पास) में ‘संविधान-मान स्तंभ दिवस’ (आरक्षण दिवस) के अवसर पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद आदरणीय आलोक तिवारी और विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री/विधायक डॉ. पी. के. राय रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष द्वारा की गई, जिनके नेतृत्व और प्रयासों को कार्यकर्ताओं ने 2027 की सफलता का आधार बताया।
डॉ. पी. के. राय ने अपने वक्तव्य में संविधान की रक्षा को समाज के वंचित, शोषित, दलित और पिछड़े वर्गों के सशक्तिकरण से जोड़ा। उन्होंने कहा,
”जब संविधान बचेगा तभी आरक्षण बचेगा। संविधान ही हमारी ढाल है, संविधान ही हमारा कवच है।”
उन्होंने समाजवादी विचारधारा के मूल तत्व— सामाजिक न्याय, समता और समान अवसर— को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से सतत जनसंपर्क और संवाद की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल कार्यक्रमों तक सीमित रहना पर्याप्त नहीं, बल्कि स्थायी जागरूकता और आंदोलन की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने संविधान की प्रस्तावना, उद्देश्यों, सामाजिक न्याय और आरक्षण की संवैधानिक व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की। कार्यकर्ताओं को समानता, समरसता और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रभावी रणनीति अपनाने हेतु सुझाव एवं दिशा-निर्देश भी दिए गए।
इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने नारा बुलंद किया कि “2027 में समाजवादी सरकार का गठन हमारा संकल्प है!”
डॉ. पी. के. राय और आलोक तिवारी ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए एकजुट रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में 200 से अधिक समाजवादी कार्यकर्ता शामिल हुए।
‘संविधान-मान स्तंभ’ को ‘पीडीए-प्रकाशस्तंभ’ के रूप में सामाजिक न्याय के संघर्ष का प्रतीक मानते हुए, सभी कार्यकर्ताओं ने 2027 में समाजवादी सरकार की स्थापना का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथियों के स्वागत, माल्यार्पण और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
इस आयोजन की सफलता के लिए जिलाध्यक्ष को बधाई और शुभकामनाएं दी गईं, और यह विश्वास जताया गया कि उनके प्रयास निश्चित रूप से 2027 में रंग लाएंगे।


