थाना समाधान दिवस पर 18 मामलों में से 4 का मौके पर निस्तारण


– घोसी में एसडीएम, सीओ ने की जनसुनवाई

– राजस्व विभाग और पुलिस टीम रही सक्रिय

घोसी (मऊ)। स्थानीय कोतवाली परिसर में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान कुल 18 प्रकरण आए, जिनमें से 2 मामलों का निस्तारण राजस्व विभाग द्वारा एवं 2 मामलों का निस्तारण पुलिस विभाग द्वारा मौके पर ही कर दिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता घोसी के उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से की। उन्होंने जन शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

घोसी के एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने कहा,”थाना समाधान दिवस का उद्देश्य है कि आमजन की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही समाधान कराया जाए। शासन की मंशा है कि जनता को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे शिकायतों की निष्पक्ष और समयबद्ध जांच कर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें।”

क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह ने कहा, “जनता और पुलिस के बीच विश्वास कायम रखना हमारी प्राथमिकता है। जो भी शिकायतें आई हैं, उनमें पारदर्शी जांच और त्वरित कार्रवाई की जाएगी। थाना समाधान दिवस एक मजबूत माध्यम है, जिससे लोगों को न्याय दिलाने की प्रक्रिया सरल और सुलभ बनती है।”

 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमेंद्र कुमार सिंह ने कहा,”थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों को पूरी गंभीरता के साथ लिया गया है। पुलिस विभाग से संबंधित मामलों में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हमारी कोशिश है कि पीड़ितों को त्वरित न्याय मिले और किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।”

इस मौके पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार, कानूनगो मतीन खान, लेखपाल अरविंद पांडे, आशीष कुमार, उप निरीक्षक दिनेश यादव, उप निरीक्षक अशोक सिंह, उप निरीक्षक सूरज सिंह, उप निरीक्षक प्रकाश कुमार, उप निरीक्षक संजय कुमार उपाध्याय, उप निरीक्षक लाल साहब गौतम, नगर पंचायत लिपिक अनिल कुमार, लेखपाल विवेक कुमार सिंह, शेषनाथ चौहान, शौरभ राय, गौरव राय, योगेन्द्र यादव व अजय चौहान सहित बड़ी संख्या में राजस्व और पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Edited by Umashankar

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें