घोसी में शराब की दुकानों पर एसडीएम का औचक निरीक्षण, अनियमितता पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी


घोसी। क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने और शराब दुकानों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने शुक्रवार की शाम घोसी क्षेत्र में अंग्रेजी, देशी शराब और बीयर की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टॉक रजिस्टर, विक्रेता का नाम, वैध लाइसेंस, टैगिंग और अन्य जरूरी दस्तावेजों की गहनता से जांच की। निरीक्षण के बाद मौके पर ही दुकानदारों को कड़े दिशा-निर्देश दिए गए।

इस अभियान में क्षेत्राधिकारी घोसी जितेन्द्र सिंह, आबकारी निरीक्षक मोहम्मद अदनान खान और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे। टीम ने दुकानों पर दस्तावेजों की वैधता, स्टॉक रजिस्टर की अद्यतन स्थिति और सफाई व्यवस्था की गहराई से जांच की।

इस दौरान उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि “स्टॉक रजिस्टर प्रतिदिन अपडेट होना चाहिए और सभी दस्तावेज पूर्ण व वैध होने चाहिए। यदि किसी दुकान में अनियमितता या गड़बड़ी पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। दुकान के आसपास स्वच्छता बनाए रखना भी अनिवार्य है।”

क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र सिंह ने कहा कि “अवैध शराब बिक्री पर निगरानी हमारी प्राथमिकता है। जो भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।”

आबकारी निरीक्षक मोहम्मद अदनान खान ने बताया कि “निरीक्षण के दौरान कुछ दुकानों में दस्तावेज अद्यतन नहीं पाए गए, जिन्हें मौके पर ही चेतावनी दी गई। दोबारा लापरवाही मिली तो लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की जाएगी।”

प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि “कोतवाली स्तर पर नियमित रूप से निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है ताकि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। सभी दुकानदारों को नियमों का पालन करना अनिवार्य है।”

प्रशासन की इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और दुकानदारों में सतर्कता देखी जा रही है।

Edited by Umashankar

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें