असवरिया ग्राम सभा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन


चंदौली: चंदौली के धानापुर ब्लॉक के असवरिया ग्राम सभा में जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट के तहत एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जल जीवन मिशन के जेई रमेश पटेल ने वृक्षारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला ।

वृक्षारोपण कार्यक्रम की विशेषताएं

जेई रमेश पटेल का संदेश: उन्होंने बताया कि इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को जनपद के अन्य गाँवों में भी अनवरत जारी रखा जाएगा और ग्रामीणों से इस मुहीम में सहयोग की अपील की ताकि पर्यावरण संरक्षण को जन सहयोग द्वारा बढ़ावा मिल सके ।

ग्रामीणों की भागीदारी: वृक्षारोपण कार्यक्रम में सूरज जायसवाल, दिनेश प्रजापति, उपेंद्र कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे और उन्होंने इस अभियान में अपना सहयोग दिया ।

पर्यावरण संरक्षण का महत्व

वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और ग्रामीणों को इसके महत्व के प्रति जागरूक करना है। इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल पर्यावरण को लाभ होता है, बल्कि ग्रामीणों को भी अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और हरित बनाने में मदद मिलती है ।

इस अभियान के माध्यम से हम सभी पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और हरा-भरा भविष्य बना सकते हैं ।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें