गाज़ीपुर: गाज़ीपुर के सादात विद्युत् केंद्र से सम्बद्ध ग्राम शिशुआपार में मंगलवार को सुबह से ही विद्युत् सप्लाई बंद है इस भीषण गर्मी में लोग रहने को मजबूर हैं अब तो सरकार द्वारा करोशिन तेल भी नहीं मिलता जिससे की लोग अपने घरों बत्ती या ढिबरी जला सकें लोग अंधेरे में रह रहे हैं
ग्राम में 63 किलो वाट का ट्रांसफार्मर विगत 9 माह पहले ही जल गया था जिसको विभाग द्वारा 1दिन में ही बदल दिया गया वह ट्रांसफार्मर पुनः जल गया कारण यह है कि यह ट्रांसफार्मर विगत 40 वर्ष पूर्व निर्धारित लोड पर ही आज भी चल रहा है जिसपर आज 10 ट्यूबेल एवं यादव बस्ती, भूमिहार बस्ती, राजभर बस्ती के लाइट पंखे का लोड समय के साथ साथ काफ़ी बढ़ गया है फिर भी 40 वर्ष पहले वाले लोड का ही ट्रांसफार्मर लगने से आए दिन विद्युत् लोड अत्यधिक होने से जलता रहता है एक कारण यह भी है कि 6दशक पूर्व लगे विद्युत् तार कभी नहीं बदले गए हैं जो जर्जर हो चुके हैं जो आपस में सटते रहते हैं जिससे प्रतिदिन फाल्ट भी होते रहते हैं जिसके बारे में ग्राम वाशियों द्वारा बार बार शिकायत एवं दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से विभाग को अवगत भी कराया जाता रहा है फिर भी विभाग द्वारा जर्ज़र तार नहीं बदले गए जो खुले हैं कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है
बृजकिशोर राय उर्फ़ लाले राय, चन्द्रिका यादव, राजेश यादव, विनोद यादव, ग्राम वाशियों ने बताया कि हमलोगों के दरवाज़े से गुजर रहे नंगे तार काफ़ी निचे लटक रहे है जिसको शिकायत करने के बाद भी विभाग द्वारा सही नहीं किया गया कभी भी दुर्घटना हो सकता है
शिशुआपार के किसानों ने बताया कि धान की रोपाई बाधित हो गयी है एवं जो भी रोपाई हुई है वह भी पानी न रहने के कारण ख़राब हो रही है
जूनियर इंजिनियर मनोज कुमार पटेल ने बताया कि शुक्रवार को दिन में ट्रांसफार्मर को देखा जायेगा अगर बनने लायक होगा तो बनाया जायेगा नहीं तो कम्प्लेन कर बदला जाएगा ग्रामीणों द्वारा ट्रांसफार्मर बदलनें हेतू विद्युत् डायल 1912 पर शिकायत की गयी वहां से 2 घंटे में सप्लाई देने की बात कही गयी परन्तु सप्लाई नहीं आई
