“रोड नहीं तो वोट नहीं” ग्रामीणों नें दी आंदोलन की चेतावनी और चुनाव बहिष्कार की घोषणा
गाजीपुर: मुहम्मदाबाद स्थानीय तहसील अंतर्गत भाँवरकोल विकास खंड के सियाडी गाँव के सम्पर्क मार्ग की स्थिति इतनी बदहाल है कि ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा, यह मार्ग कोटवा नारायणपुर लट्ठूडीह मार्ग से निकल कर सियाडी होते हुए महेन्द तक जाता है। जिसकी कुल लम्बाई लगभग ५ किलोमीटर है, उक्त मार्ग जो सियाडी के ग्रामीणों के लिए मुख्य सम्पर्क मार्ग है, इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों स्कूली बच्चे साईकिल , वाहन, और पैदल भी जाते है, प्रतिदिन सैकड़ो लोग बाजार, हॉस्पिटल अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए मजबूरन निकलते हैं, सड़क की स्तिथि बरसात के कारण इतनी खराब है कि सड़क मे बड़े बड़े गड्ढे व रोड पर मिट्टी चढ़ जाने के कारण अत्यधिक फिसलन हो गई है जिसके कारण आए दिन बूढ़े, बच्चे व औरतें गिरकर चोटिल हो जाया करते हैं, इस गाँव की सुध लेने वाला कोई अधिकारी, मंत्री, सांसद, विधयाक भी नजर नही आ रहा है, विगत कई सालों से ग्रामीणों द्वारा सड़क मरम्मत के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन, मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायती प्रार्थना पत्र एवं जनप्रतिनिधियों को भी सूचित किया जा चुका है किन्तु पी डब्लू डी द्वारा वित्तीय संसाधनों की अनुपलब्धता का बहाना बनाकर पल्ला झाड़ लिया जाता है। और जनप्रतिनिधि तो केवल लम्बी लम्बी गाड़ियों का काफिला लेकर चुवाव के समय ही झाँकने आते है और झूठी दिलासा देकर चले जाते हैं इन सभी बातों से क्षुब्ध ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्दी ही सुनवाई नही हुई तो इसके लिए आंदोलन भी किया जाएगा एवं साथ आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की भी चेतावनी ग्रामीणों द्वारा दी गई। क्षुब्ध ग्रामीणों का कहना है कि अब लड़ाई आर पार की होगी।
रोड नही तो वोट नही
जब चंदा लगाकर ही हम लोग अपने गाँव के रास्ते का विशेष मरम्मत कार्य कर रहे है तो फिर चुनाव मे वोट देने का क्या मतलब है इस बार ग्रामीणों द्वारा सुनवाई न होने पर चुनाव बहिष्कार की घोषणा भी की गई।
इस मौके पर सियाडी गाँव के ही समाज सेवी पंकज राय , विकास ठाकुर वकील,जय शंकर राय मास्टर , चंद्रशेखर राय मास्टर , विपिन राय , यूसुफ अंसारी , दिवाकर राय , मनोज राय , प्रेम राय मास्टर, परमात्मा राय , उमेश राय , चमन राय , अरुण राय , जीत बहादुर राय , राजू राय , उपेन्द्र राय , छोटक राय , रबि शंकर राय मनन , माधवेन्द्र राय , श्रीकान्त राय, राकेश रंजन राय आदि उपस्थित थे।
