डी.ए.वी.इंटर कॉलेज किला कोहना के रास्ते में उपस्थित अतिक्रमण पर नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी की कार्रवाई


गाजीपुर:  डी.ए.वी.इंटर कॉलेज किला कोहना गाजीपुर के खेल मैदान के दक्षिण प्रवेश द्वार पर अतिक्रमण से संबंधित शिकायत प्रबंधन समिति द्वारा जिलाधिकारी महोदय से किए जाने के पश्चात उसी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी धीरेंद्र कुमार राय द्वारा अतिक्रमण को मुक्त कराने हेतु कार्रवाई की गई।
क्या कहना है डी.ए.वी.इंटर कॉलेज के प्रबंधक आदित्य प्रकाश का ?
प्रबंधक का कहना है कि विद्यालय लगभग 115 साल पुराना है तथा जमीन मालिक ने रास्ते की जमीन विद्यालय खेल मैदान के आवागमन के लिए सार्वजनिक रूप से छोड़ दिया था, किंतु धूप नारायण विश्वकर्मा के पुत्रों द्वारा 3 वर्ष पूर्व रातों-रात टीनशेड से रास्ते को घेरकर भूमि को पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया गया था। तत्कालीन डीएम मंगला प्रसाद से शिकायत के पश्चात भी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था किंतु पुनः उनके पुत्रों द्वारा रास्ते पर अपना सामान रखकर आवागमन को बाधित किया गया तथा कारीगर द्वारा काम कराया जा रहा था।

संवाददाता द्वारा अधिशासी अधिकारी श्री धीरेंद्र कुमार राय से जब इस प्रकरण में वार्ता की गई तो उनके द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि रास्ते में अतिक्रमण था तथा उसे तत्काल ही खाली कर दिया गया है एवं अभी रास्ते में रेलिंग और पाइप बचा हुआ है जिसे शाम तक खाली कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें