दहेज के लिए प्रताड़ना, जान से मारने की धमकी और जलाने के प्रयास का लगाया आरोप
कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ढोलहा गुलहरिया गांव की नवविवाहिता रेशमा खातून पत्नी गुड्डु ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए नेबुआ नौरंगिया पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपा है। महिला ने आरोप लगाया है कि उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है, घर से निकालने की धमकी दी जा रही है और जान से मारने व जलाने का प्रयास भी किया गया है।
रेशमा खातून का विवाह लगभग एक माह पूर्व ही हुआ था। उसके अनुसार, विवाह के बाद से ही ससुरालवाले दहेज की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। जब उसने विरोध किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई और जलाने की कोशिश भी की गई।
प्रकरण को गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है तथा अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
