बीडीओ ने मुबारकपुर में हो रही कटान का किया निरीक्षण


गाजीपुर: भांवरकोल में खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत,भांवरकोल शेरपुर के मुबारकपुर में हो रही कटान का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मौजूद कर्मियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र शेरपुर में संभावित बाढ़ के दृष्टिगत आवश्यक , व्यवस्था हेतु निर्देश दिया गया। इस दौरान स्थानीय मल्लाहों के प्रयास से मुबारकपुर के पास बांस बल्लियों के सहारे बालू की बोरियां भरकर पानी के रफ्तार को ठोकर बनाकर रोकने की कोशिश में लगे हुए हैं। स्थानीय निवासियों का कहना था कि जब तक यहां स्थाई ठोकर का निर्माण नहीं होगा तब तक कटान रोक पाना संभव नहीं है। इस मौके पर बीडीओ महेंद्र प्रसाद यादव, एडीओ पंचायत सूर्यभानू राय, प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू, ज्ञानेंद्र राय, ने सोनू राय, सतेंद्र राय, रबींद्र चौधरी, सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें