गाजीपुर: भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर कलां स्थित पशुपतिनाथ महाविद्यालय में आयोजित जन चौपाल में ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण किया गया। जन चौपाल में जिला स्तरीय अधिकारियों जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी जिला दिव्यांग अधिकारी की उपस्थिति में सैकड़ों लाभार्थियों का आवेदन पत्र जमा कर उनके समस्या का मौक़े पर निराकरण किया गया।जन चौपाल में अधिकारियों ने सर्व प्रथम भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला।जन चौपाल के आयोजक समाज सेवी अमरनाथ राय ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर शेरपुर के सभी लोग को लाभान्वित किया जाएगा। समाजसेवी श्रीराम राय कमलेश ने कहा कि यदि समय समय पर ऐसा जन चौपाल इस ऐतिहासिक गांव शेरपुर में लगता रहे तो अष्ट शहीदों का सपना पूरा होगा। कार्यक्रम में समाज कल्याण अधिकारी राम विलास यादव जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी जिला दिव्यांग अधिकारी पारस नाथ यादव एवं अन्य जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीराम राय कमलेश ने किया।
शेरपुर में आयोजित जन चौपाल में अधिकारियों ने सुनी समस्या
