गाजीपुर: गंगा नदी के निरंतर बढ़ते जलस्तर के बाद शेरपुर पंचायत के मुबारकपुर केवट बस्ती से पूरब तथा गहमर सिवान के बीच गंगा नदी के कटान का सिलसिला जारी है। बीते शाम से अब तक लगभग एक बीघा खेती योग्य भूमि कटान से नदी की धारा में जमींदोज हो गई। इस सम्बन्ध में स्थानीय ग्रामीण रबीन्द्र चौधरी, मोनू राकेश, रमाशंकर मदन राय, आदि कास्तकारों ने बतया कि बढ़ते जलस्तर के बाद पछुआ हवा के कटान का सिलसिला शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जहां कटान रोधी कार्य जहां खत्म हुआ है इसके ठीक सटे आगे गहमर बांड़ तक लगभग एक किलोमीटर की लम्बाई में कटान जारी है। जो बीती शाम से धीरे-धीरे कटान जारी है।ग्रामीणों का कहना था कि यदि समय रहते कार्ययोजना का क्रियान्वयन के तहत कटान रोधी कार्य कराए गए होते तो कटान को रोका जा सकता था। दूसरी तरफ नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर से बाढ़ का पानी भागडनाले को भरते हुए फिरोजपुर से आगे आमघाट एवं कुंन्डेसर भागड़ होते हुए मैदानी इलाकों में प्रवेश करने लगा है। जिससे भांगड़ किनारे की फसलें डूबने लगी है। जिसके चलते बाढ़ की अशंका से तटवर्ती गांवों के किसानों में काफी में काफी निराशा व्याप्त है।
शेरपुर में गंगा नदी की कटान में लगभग एक बीघा खेती योग्य भूमि नदी में समाहित
