एलटी केबल में लगी आग,टूट कर गिरा जमीन पर,लोगो में मचा अफरा तफरी


गाजीपुर: सेवराई तहसील क्षेत्र के उसियां गांव में शनिवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना टल गई। सुबह करीब 9 बजे विद्युत एलटी केबल में अचानक आग लग गई। आग गांव के तीन अलग-अलग स्थानों पर देखी गई। जमालुद्दीन खान कटरा, मदरसा के पास और मदरसा से 50 मीटर पश्चिम में केबल गर्म होकर जलने लगी। चिंगारियां निकलते हुए केबल टूटकर जमीन पर गिर गई। और कुछ देर तक चिंगारियां निकलती रही। स्थानीय लोगों ने तुरंत विद्युत विभाग को सूचित किया। विभाग ने तत्काल बिजली आपूर्ति बंद कर दी। यह सड़क गांव की मुख्य सड़क है प्रतिदिन हजारों लोगों की आना-जाना लगा रहता है।

दिलदारनगर के अवर अभियंता सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि टूटी हुई केबल को हटाकर नया केवल बदलने के लिए विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। घटना के समय सरताज खान, दस्तगीर खान, सोनू खान, राहुल गुप्ता, दीपक गुप्ता, अजरम खान, तूफैल अहमद और अभिषेक कुशवाहा समेत कई लोग मौजूद थे।

ग्रामीणों ने समय रहते सतर्कता दिखाई और बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। उन्होंने पुराने और जर्जर विद्युत तारों को बदलने की मांग की है। यह मांग भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए की गई है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें