घोसी पुलिस को बड़ी कामयाबी: शातिर चोर सलमान और तालिब चोरी की बाइक, मोबाइल, असलहा व नकदी के साथ गिरफ्तार


घोसी, मऊ। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देश पर जनपद मऊ में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत घोसी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री एवं क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह की अगुवाई में उपनिरीक्षक प्रकाश कुमार एवं उपनिरीक्षक सूरज सिंह ने टीम के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर असना नगर पुलिया के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सलमान पुत्र नजमुद्दीन निवासी बनगांवा, थाना घोसी तथा तालिब पुत्र एकलाख निवासी मदरसा बड़गांव, थाना घोसी के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन, ₹1000 नगद, दो देशी तमंचे एवं 303 बोर के जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने मऊ जनपद में हुई कई चोरियों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

कोतवाली प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घोसी पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सजग व प्रतिबद्ध है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक प्रकाश कुमार, उपनिरीक्षक सूरज सिंह, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार राही, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार यादव, हेड कांस्टेबल शोएब आलम, कांस्टेबल शैलेष कुमार एवं कांस्टेबल प्रशांत कुमार शामिल रहे

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें