गाजीपुर: भांवरकोल में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद डा० हर्षिता तिवारी ने शेरपुर पंचायत का दौरा कर मौके का जायजा लिया। पंचायत के सम्मिलित गांव सेमरा पहुंची जहां एसडीएम ने नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया। इस मौके पर उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर नदी के बढ़ते जलस्तर की जानकारी ली। बाद में उन्होंने प्राथमिक विद्यालय परिसर सेमरा में पौधरोपण किया। इस मौके पर डा० हर्षिता ने ग्रामीणों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आवाह्न किया। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के साथ पौधों का संरक्षण किया जाना भी बेहद जरूरी है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीनबंधु उपाध्याय, मनोज राय डब्लू, जयशंकर राय, अनूप यादव, रमेश राय,रोशन राम सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
एसडीएम ने गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का किया मुआयना
