घोसी। मऊ। विद्युत उपभोक्ताओं को पारदर्शी एवं सटीक बिलिंग सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से बुधवार को घोसी क्षेत्र के धरौली में मीटर रीडिंग व बिलिंग प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण अधिशासी अभियंता श्रीप्रकाश के निर्देशन में अवर अभियंता सतीशसिंह द्वारा संपन्न हुआ। निरीक्षण के दौरान अवर अभियंता सतीशसिंह ने उपभोक्ताओं के मीटर से ली गई रीडिंग, दर्ज आंकड़ों एवं जनरेट किए गए बिलों की बारीकी से जांच की। उन्होंने मीटर रीडर द्वारा दर्ज यूनिट और बिल में दर्शाई गई राशि का आपस में मिलान किया। अवर अभियंता ने मौके पर ही मौजूद कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं के साथ किसी प्रकार की लापरवाही या त्रुटि नहीं होनी चाहिए। विभागीय कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखना और उपभोक्ताओं को समय से सटीक बिल उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई को ‘बिल रिवीजन महाअभियान’ के तहत विशेष समाधान कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उपभोक्ता अपने बिजली बिल से संबंधित समस्याओं जैसे गलत बिलिंग, खराब मीटर, भार वृद्धि, तकनीकी त्रुटियां आदि का निस्तारण मौके पर करवा सकते हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और कैंप में पहुँचकर अपनी शिकायतों का समाधान पाएं।
निरीक्षण के दौरान मीटर रीडर मोहम्मद काशिफ, लाइनमैन अमित मिश्रा, मोहम्मद अफजल सहित विभाग के कई अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
