प्रयागराज में तैनात पुलिसकर्मी के जमीन की मिट्टी चोरी, रोशन ईंट भट्ठा मालिक पर मिट्टी चोरी का आरोप, डीएम चंदौली के पास पहुंची शिकायत


चन्दौली: मामला चंदौली जिले के मुगलसराय क्षेत्र के भीखपुर गांव का है जहां दो दबंग किस्म के व्यक्ति रोशन ईंट भट्ठा संचालक नियाज़ व कियाफलिन रोशन पर आरोप लगा है की प्रयागराज में तैनात एक पुलिसकर्मी के जमीन से भट्ठा मालिक द्वारा आधे से ज्यादा भूमि की मिट्टी चोरी कर ली गई है तथा विरोध करने पर उनके द्वारा तमाम राजनीतिक दलों का नाम लेकर पीड़ित को धमकाया जा रहा है। मामले की शिकायत आईजीआरएस के माध्यम से डीएम चंदौली व एसपी चंदौली को की गई है। वहीं पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा जिसका मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि पीड़ित पुलिस विभाग का कर्मचारी है तथा पुलिस अधिकारियों में डर है कि कहीं उन पर पक्षपात करने का आरोप न लग जाए।

भट्ठा संचालक द्वारा कई वर्षों से रिहायशी इलाके में नियम कानून को ताक पर रखकर भट्ठे का संचालन किया जा रहा है। गांव वालों के अनुसार भट्ठे से निकलने वाले धुएं से पूरा पर्यावरण प्रभावित होता है किंतु भट्ठा मालिक के दबंग़ किस्म के होने के कारण कोई कुछ नहीं बोलता प्रश्न यह है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व अन्य कार्यालयों ने किस आधार पर अनापत्ति प्रमाणपत्र प्रदान किया है यह एक गंभीर विषय है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें