गाजीपुर: सेवराई तहसील के लेखपालों ने हापुड़ जिले में जिलाधिकारी के द्वारा हुई कार्यवाई से एक लेखपाल की मृत्यु के मामले में सभी लेखपालों में गहरा रोष वयाप्त है। लेखपाल संघ के बैनर चले सभी लेखपालों ने उप जिलाधिकारी सेवराई को विभिन्न मांग पत्र का पत्रक सौंपा। दिए गए पत्रक में बताया कि जनपद हापुड में जिलाअधिकारी के द्वारा अधीनस्थ के प्रति अपमान जनक एवं दमनात्मक व्यवहार एवं बिना जांच के ही झूठी शिकायत पर उत्पीडनात्मक कारवाई के तनाव में लेखपाल सुभाष मीणा की मृत्यु हो गई है। इस हृदय विदारक घटना से प्रदेश के समस्त लेखपाल आहत है। आजकल कुछ अधिकारियों में सोशल मीडिया/प्रिंट मीडिया एवं आम जनता के मध्य पब्लिसिटी पाने की इच्छा के कारण बैठक/तहसील दिवस / थाना समाधान दिवस / ग्रामचौपाल के दौरान अधीनस्थ को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने एवं दण्डित करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है। जिससे कर्मचारी तनाव/डिप्रेशन के मध्य नौकरी कर रहे है। नौकरी में बढ़ते कार्य के दबाव के साथ ही अधिकारियों के व्यवहार के कारण जहाँ कर्मचारियों का स्वास्थ एवं पारिवारिक जीवन बिगड रहा है, वहीं शासकीय कार्य सम्पादन में भी श्रम के सापेक्ष आउटपुट अच्छा प्राप्त नहीं होता है। मुख्य सचिव के निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है, जिनके अनुसार कर्मचारी समस्याओं के सम्बन्ध में संगठन पदाधिकारियों के साथ प्रतिमाह बैठक किये जाने का प्रावधान है। संवादहीनता एवं संवेदन हीनता के कारण ऐसी घटनायें घटित होती है। लेखपालों ने दिए गए पत्रक में मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। मृतक आश्रित को योग्यता अनुसार सरकारी सेवा में नियुक्ति तत्काल की जाए। जांच रिपोर्ट शीघ्र प्राप्त कर दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। समस्त अधिकारियों को अधीनस्थ के साथ मानवीय एव सम्मान जनक व्यवहार करने के निर्देश निर्गत किये जाएं। मुख्य सचिव महोदय द्वारा निर्गत शासनादेशों, जिनमें समस्त प्रांतीय, मण्डलीय, जनपदीय, तहसील स्तरीय अधिकारियों को प्रतिमाह कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कर्मचारी समस्याओं को सुनने एवं समाधान करने के निर्देश निर्गत किए गये है, का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश निर्गत करने की कृपा करें। इस मौके पर लेखपाल सुनील कुमार भारती, अमरेंद्र कुमार गुप्ता, दयाशंकर, पीयूष सिंह, नागेंद्र प्रताप आदि मौजूद रहे।
सेवराई में लेखपाल संघ ने सौंपा पत्रक
