जितेंद्र कुमार सिंह ने संभाला घोसी सीओ का चार्ज, कहा— अपराध पर लगेगी लगाम, शासन की मंशा के अनुरूप होगा कार्य


मऊ। घोसी सर्किल को अब नया नेतृत्व मिल गया है। नवागत क्षेत्राधिकारी (सीओ) जितेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार को घोसी सर्किल का कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार संभालते ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना, अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करना और जन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

शासन की मंशा के अनुरूप होगी कार्यप्रणाली

सीओ जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शासन और पुलिस मुख्यालय की मंशा के अनुरूप पारदर्शी, जवाबदेह और संवेदनशील पुलिसिंग सुनिश्चित की जाएगी। जनता से संवाद के ज़रिए समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा, जिससे पुलिस के प्रति जनता का विश्वास और मजबूत हो सके।

अपराध और अपराधियों के खिलाफ रहेगी सख्ती

उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जाएगी। संगठित अपराध, अवैध असलहा, नशा और माफियागीरी पर पूरी तरह लगाम कसी जाएगी। थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए जाएंगे कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का होगा अनुपालन

सीओ सिंह ने कहा कि एसपी इलामारन जी और एएसपी महेश सिंह अत्रि द्वारा दिए गए निर्देशों का पूरी निष्ठा और अनुशासन के साथ पालन किया जाएगा। हर कार्रवाई में नियम और विधि का पालन सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि कोई भी दोषी कानून से बच न सके।

जनता से बेहतर संवाद और समाधान पर जोर

नवागत क्षेत्राधिकारी ने यह भी कहा कि जनता के साथ संवाद को मजबूत किया जाएगा। क्षेत्र में जनसंवाद शिविर, पुलिस चौपाल और सीओ समाधान दिवस जैसे कार्यक्रमों को सक्रिय किया जाएगा। इससे आम नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान संभव हो सकेगा।

पुलिस लाइन से पहले कर चुके हैं जिम्मेदारी

जितेंद्र कुमार सिंह इससे पूर्व पुलिस लाइन में सीओ के पद पर तैनात थे, जहां उन्होंने अनुशासित और दक्ष प्रशासनिक शैली से कार्य किया। घोसी में उनकी तैनाती को लेकर क्षेत्रीय जनता में अपराध पर नियंत्रण की आशा बढ़ी है।

Edited by Umashankar

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें