गाजीपुर: विकास खण्ड भदौरा में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के तहत बीआरसी सेवराई में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी भदौरा ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों के जुलूस को रवाना किया।
बच्चों ने निकाला जागरूकता जुलूस
बच्चों ने शिक्षा के सम्बन्ध में नारे लगाते हुए ग्राम सेवराई का चक्रमण किया। इस दौरान बच्चों ने शिक्षा के महत्व को समझाने के लिए आकर्षक नारे लगाए।
खण्ड विकास अधिकारी ने दिया संदेश
खण्ड विकास अधिकारी के. के. सिंह ने अपने उद्बोधन में अनिवार्य शिक्षा की आवश्यकता पर प्रकाश डाला और हर बच्चे के नामांकन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज के विकास की कुंजी है और हर बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है।
कार्यक्रम में मौजूद रहे प्रमुख लोग
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र पटेल, ग्राम प्रधान सुभाष चन्द्र यादव, एपीओ विनय दूबे, नितेश सिंह, राहुल प्रजापति समेत काफी संख्या में अध्यापक और अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं। सभी ने एक स्वर में कहा कि शिक्षा के बिना समाज का विकास असंभव है और हमें हर बच्चे को शिक्षा दिलाने के लिए काम करना होगा, खण्ड विकास अधिकारी भदौरा के के सिंह ने बताया कि सेवराई में स्कूल चलो अभियान का आयोजन एक महत्वपूर्ण पहल है। इस अभियान के माध्यम से बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। हमें उम्मीद है कि इस अभियान से क्षेत्र में शिक्षा की दर में सुधार होगा और बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा।
