मनचलों पर पुलिस की सख्ती: एंटी रोमियो टीम ने पकड़े 8 युवक, किया चालान


पवन उपाध्याय।

दोहरीघाट (मऊ)। जिले में महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर मऊ पुलिस लगातार सक्रिय है। पुलिस अधीक्षक डॉ. इलामारन जी के निर्देशन पर चलाए जा रहे अभियान के तहत दोहरीघाट थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की।

पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थलों और शिक्षण संस्थानों के आस-पास संदिग्ध रूप से घूम रहे 8 मनचलों को हिरासत में लेकर उनका चालान किया। ये क्षेत्र के दूसरे जगह के युवक अशोभनीय व्यवहार करते पाए गए थे। टीम द्वारा सभी से पूछताछ कर सख्त चेतावनी दी गई, साथ ही भविष्य में ऐसा आचरण दोहराने पर कठोर कार्रवाई की बात भी कही गई।

थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि “महिलाओं की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। ऐसे तत्वों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी सूरत में सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं से दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों से माहौल बेहतर होगा और छात्राओं को सुरक्षित महसूस होगा।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें