घोसी। तहसील परिसर में सोमवार को आयोजित समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में किया गया। कुल 34 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से एक शिकायत का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
उप जिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह एवं तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने कहा कि “समाधान दिवस का उद्देश्य जनसामान्य की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना है। सभी विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान हो।”
उप जिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि “जनता की शिकायतें गंभीरता से ली जाएं। संबंधित अधिकारी प्रत्येक प्रकरण को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक कार्रवाई करें।”
तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि “समस्याओं का स्थायी समाधान ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। मौके पर सत्यापन कर निष्पक्ष कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।”
इस अवसर पर नायब तहसीलदार अमरनाथ यादव, सीओ जितेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार, राजस्व निरीक्षक पारस पासी, मतीन खान, परशुराम, लेखपाल अरविंद पाण्डेय, विवेक सिंह, आशीष यादव, सुधाकर प्रसाद, आशीष वर्मा, शेषनाथ चौहान, शौरभ राय, गौरव राय, योगेंन्द्र यादव, अजय चौहान, सीताराम यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Edited by Umashankar
