कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र सौरहा खुर्द टोला दुबरहा निवासी एक पिता ने अपनी 11 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने तथा बरामदगी व सुपर्दगी के बाद आरोपियों द्वारा उसकी पुत्री से उसे मिलने में आनाकानी करने तथा बात भी न करने से किसी अनहोनी के डर से गंभीर आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में तहरीर सौप कार्यवाई की मांग की है।पुलिस पीड़ित की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई में जुटी हुई है।
उक्त गांव निवासी मन्नू गुप्ता ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी पुत्री को 11 अप्रैल 2022 को पन्नालाल प्रसाद पुत्र विरझन निवासी ग्राम खानू छपरा, थाना नेबुआ नौरंगिया बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। आरोपी द्वारा लड़की का फर्जी आधार कार्ड भी बनवा उसे बालिग बताकर न्यायालय से उसके द्वारा पंजीकृत कराये गए मुकदमे मे स्टे ले लिया गया।पीड़ित पिता ने बताया कि 1 जुलाई 2022 को बच्ची को लालबाबू, ग्राम प्रधान खानू छपरा तथा बिरझन को सौंपा गया था।कई बार पूछताछ के बावजूद बच्ची को न तो पिता से मिलने दिया गया और न ही बात कराई जा रही है।उसका आरोप है कि बिरझन व उसके परिवार के लोगों ने उसकी बेटी को दोबारा गायब कर दिया है। उक्त प्रकरण में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उप निरीक्षक मनीष कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
