पुस्तैनी मकान विवाद में पीड़ित ने लगाई पुलिस से न्याय की गुहार, पुलिस उल्टे पीड़ित पर ही कि कार्रवाई


पुलिसिया कार्यवाही क्षेत्र मे बना चर्चा का बिषय

कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव निवासी झिंनू अपने पुस्तैनी मकान के विवाद को लेकर न्याय पाने थाने पहुँचा, लेकिन वहाँ उसे न्याय मिलने के बजाय पुलिस ने धारा 151 में चालान कर दिया। पुलिस की इस कार्यप्रणाली की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है।

झिंनू ने आरोप लगाया कि उसका अपने भाई से घर को लेकर विवाद है। दोनों भाइयों ने मिलकर घर बनवाया था, जिसमें वह भी रहता था। करीब एक माह पूर्व अपनी बीमार सासु का इलाज कराने वह सपरिवार ससुराल चला गया था और घर में ताला बंद कर दिया था। वापसी पर उसके भाई ने उसे घर में प्रवेश नहीं करने दे रहा है। झिंनू का कहना है कि जब भी वह अपने हिस्से के घर में जाने की बात करता है तो उसका भाई फौजदारी पर आमादा हो जाता है और जानमाल की धमकी देता है।

पीड़ित ने बताया कि इस विवाद पर गांव स्तर पर पंचायत भी हो चुकी है, लेकिन उसका भाई पंचायत का फैसला मानने से इंकार कर रहा है। मजबूरी में बरसात के मौसम में उसे तिरपाल डालकर रहने की नौबत आ गई है।

स्थानीय स्तर पर न्याय न मिलने से पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें