कुशीनगर । थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र से बड़ा मामला सामने आया है, जहाँ एक फर्जी डॉक्टर इलाज के नाम पर मरीज की किडनी को नुकसान पहुँचा बैठा। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल, कोटवा बाजार का है। पीड़ित अलाउद्दीन अंसारी पुत्र साकिर अंसारी निवासी रामपुर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उक्त अस्पताल में नकली डॉक्टर बनकर ऑपरेशन के दौरान उसकी किडनी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस संबंध में पुलिस ने बीते 12 अगस्त 2025 को सम्बन्धित धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयासरत रही।इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में गठित टीम ने 18 अगस्त 2025 को कार्रवाई करते हुए अभियुक्त रिजवान पुत्र इमामुद्दीन निवासी न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल रामपुर मोड़, कोटवा बाजार को गिरफ्तार कर लिया।उक्त गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह,
व0उ0नि0 प्रमोद कुमार गौतम,
उ0नि0 महेन्द्र यादव ,का0 अजीत सिंह यादव,का0 रोहित सरोज आदि शसमिल रहे।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि निर्दोष मरीजों की जान से खिलवाड़ न हो सके।